आज दिनांक 31जनवरी 2019 गुरुवार को लोजपा जिला कार्यालय पर समस्तीपुर में बिहार के आधुनिक निर्माता, बिहार केसरी,बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्य तिथि मनाई गई।
चर्चित बिहार :- आज दिनांक 31जनवरी 2019 गुरुवार को लोजपा जिला कार्यालय पर समस्तीपुर में बिहार के आधुनिक निर्माता, बिहार केसरी,बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्य तिथि मनाई गई।
मौके पर युवा नेता राजा पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण सिंह को शत-शत नमन करता हूं वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे और उन्हें लोग बिहार केसरी के नाम से भी जानते हैं बिहार के आधुनिक निर्माता थे।उन्होंने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के साथ आजादी की लड़ाई में पूरी तरह समर्पित थे।उनका जन्म 21अक्टूबर 1887 बिहार के मुंगेर जिला में हुआ था और उनकी मृत्यु 31जनवरी 1961 में हुई थी।वे 1946 से 1961 तक बिहार के मुख्यमंत्री थे।मैं उनके साथ जितने भी आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानियां दी है मैं उन्हें शत शत सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मौके पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, धीरज ठाकुर,रिता पासवान,उमाशंकर मिश्रा,मधुबाला सिन्हा,रीना सहनी,नीरज भारद्वाज,मोहम्मद फिरोज,राजीव कुमार,डॉ विनोद सिंह,मोहम्मद आलमगीर,फैज शेख,रजी उर रहमान, मोहम्मद दुलारे,अदिशा खातून,जिवचछ पासवान,राम इकबाल पौदार आदि सहित अन्य कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।