सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ सेवा भी करती है -कमांडेंट
सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ सेवा भी करती है -कमांडेंट
नक्सलियों के गढ़ बरमोरिया पंचायत के पन्ना गांव में सीआरपीएफ ने किया शिविक एक्शन प्रोग्राम
नक्सल प्रभावित आदिवासी दर्जनों गांव को दिया सिचाई के लिए दो सिचाई मशीन
बिधुरंजन उपाध्याय
चर्चित बिहार :- जमुई/चकाई-नक्सल प्रभावित चकाई प्रखंड अंतर्गत बरमोरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पन्ना गांव में सीआरपीएफ 215 B बटालियन के सौजन्य से शिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया।जिसमें सीआरपीएफ चकाई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने टीम के साथ शिविर लगाकर नक्सल इलाके के आदिवासी के बीच राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया।
चकाई प्रखंड के घने जंगलों में पहाड़ो के कंदराओं में बसा बरमोरिया पंचायत में सीआरपीएफ द्वारा शिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित कर आदिवासी गांव के लोगो के बीच सीआरपीएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार एवं दुतीय कमांडेंट मयंक तिवारी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होकर नक्सल प्रभावित राजाडूमर,गोसवारा,गरूड़बाग,मंझलाडीह,पन्ना,बरमोरिया के ग्रामीणों को आइसर कंपनी का दो सिचाई पंप वितरित किया एवं उनकी जनसमस्याओं को सुना।इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा जंगलों में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था।
वही सीआरपीएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा की सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ सेवा भी करती है।आप सभी प्रशासन का सहयोग करें एवं अपनी समस्या हम तक पहुँचाये।हम आपकी हर समस्याओं का समाधान करेंगे। सीआरपीएफ देश सेवा के लिए कार्य करते हैं।हमारा मकसद सुरक्षा के साथ-साथ आपसी सुविधा का भी ख्याल रखना है।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर कोई अत्याचार कर रहा हो या आपराधिक गतिविधि में कोई व्यक्ति शामिल हो तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें व पुलिस को सहयोग करें।सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपने अपने बच्चों को अनिवार्य रुप से शिक्षित करने पर जोर दिया
वही सीआरपीएफ चकाई के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार ने कहा की सीआरपीएफ मूल रूप से अपराधियों एवं नक्सलियों का दुश्मन है।आप हमारे अपने है आपकी हर समस्या का समाधान के लिए चकाई सीआरपीएफ आपकी सेवा में कार्यरत है।आप हमसे जुड़े आपके जितने भी सरकारी कार्य है उसमें हम आपकी मदद करेंगे।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले।उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में समाज से भटके लोगों को फिर से मुख्य धारा में जोड़ने एवं जनता की दिलों को जीतने के उद्देश्य से सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों का सहयोग करती है। उन्होंने आम लोगों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पब्लिक के सहयोग से ही अपराध और अपराधी का खात्मा कर सकती है।