विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

आज नगर भवन समस्तीपुर के सभागार में राजद अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के बैनर तले “जिला कार्यकर्ता सम्मेलन” आयोजित किया गया

चर्चित बिहार:- आज नगर भवन समस्तीपुर के सभागार में राजद अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के बैनर तले “जिला कार्यकर्ता सम्मेलन” आयोजित किया गया l

सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम , विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक डॉ एज्या यादव, राजद अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधू, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती तथा राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद राम, संचालन राजद नेता मन्नू पासवान, स्वागत संबोधन तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप प्रमुख ममता देवी ने किया l

कार्यक्रम के प्रारंभ में पाग/माला/ चादर/ बुके देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया l

वक्ताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति, किसान, मजदूर तथा गरीबों का सच्चा हितैषी राजद है l भाजपा तथा आर.एस. एस दोनों मिलकर अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ो का आरक्षण समाप्त करना चाहती है l केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी और जन विरोधी है l मोदी सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है l मोदी सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा प्रदत संविधान को समाप्त करना चाह रही है l मोदी सरकार नफरत व घृणा की राजनीती कर रही है तथा केंद्रीय जांच एजेंसीयो का दुरूपयोग कर रही हैं l
नफरत और घृणा की राजनीति करने वाली मोदी सरकार की उल्टी गिनती अब प्रारंभ हो गई है l इतिहास मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी l

सम्मेलन को पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक डॉ एज्या यादव, अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधू, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय , प्रांतीय नेता फैजुर रहमान फैज, ललन यादव , सत्यविंद पासवान, ममता देवी, मुनेश्वर सिंह, मोo अरमान सदरी, प्रोफेसर राजेंद्र भगत, विश्वनाथ राम, रेणु राज, राम विनोद पासवान , प्रमोद पासवान, मन्नू पासवान जिला पार्षद रंजन पासवान , प्रदीप पासवान , राजेंद्र राम, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पप्पू यादव , रोशन यादव , प्रेम प्रकाश शर्मा , दीपक यादव , उमेश प्रसाद यादव , जितेंद्र सिंह चंदेल , प्रमोद राय, विनोद राय, सुंदेश्वर राय, कैप्टेन सत्यनारायण राय, मोo छोटन खान , जयशंकर राय, मोo नसीम अब्दुल्लाह , बालेश्वर सिंह , रामउदगार महतो , मोo अकबर अली , विजय कुशवाहा , हर्ष आनंद यादव , सुमित यादव , मोo फैयाज अहमद , स्वराज पासवान , धर्मेंद्र पासवान , सोनू राम , मोo चीना, रामजपित महतो , अब्दुल खालिक , ओमप्रकाश यादव आदि ने भी सम्बोधित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *