पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया.
चर्चित बिहार
दिनांक : 18-06 -2024
Patna Airport Bomb Threat: देश के 40 एयरपोर्ट समेत बिहार के पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर ये धमकी भरा मेल आया है. दोपहर 1:40 बजे मेल आया तो डायरेक्टर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. हालांकि कि एक भी संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला है. सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने मामले की पुष्टि की है.
राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया. बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पर जांच में काफी देर तक जुटी रही. वहां मौजूद लोगों को शुरू में लगा कि यह मॉक ड्रिल है. सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने पाया कि कॉल में कोई खास बात नहीं थी. स्टेट बीडीडीएस टीम ने भी पूरे इलाके की तलाशी ली है.