Breaking Newsताज़ा ख़बरबिहारराजनीति

पीएम मोदी का होगा ये सातवां बिहार दौरा, जानें 21 मई को क्या है पूरा कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. ये उनका सातवां बिहार दौरा होगा. पीएम 20 मई को पटना पहुंचेगे और रात में राजभवन में रुकेंगे. इस बार वो रैलियों से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर उनके परिजनों से मिलने जाएंगे

चर्चित बिहार
दिनांक : १८ /०५ /२०२४

पटना : – लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. ये उनका सातवां बिहार दौरा होगा. पीएम 20 मई को पटना पहुंचेगे और रात में राजभवन में रुकेंगे. इस बार वो रैलियों से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर उनके परिजनों से मिलने जाएंगे.

21 मई को सुशील मोदी के घर जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री 21 मई की सुबह सुशील मोदी के घर से वापस आकर दो रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री. छठे चरण की तीन लोकसभा सीटों को साधेंगे. पहली रैली में वह सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट की अपील करेंगे और उसके बाद महाराजगंज से बीजेपी कैंडिडेट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांगेंगे. दूसरी जनसभा में पूर्वी चंपारण में बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले 13 मई को जब वो पटना आए थे तो उन्होंने रोड शो किया था, जिसमें लोगों की काफी भीड़ जुटी थी बच्चे से लेकर बूढ़े तक पीएम मोदी का जलवा देखने के लिए पहुंचे थे. पूरे पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इसके बाद वो पटना के गुरुद्वारा भी गए थे. पीएम के बार-बार बिहार आने को लेकर विपक्ष ने लगातार उन पर हमलावर भी है.

बीजेपी की बिहार पर है गहरी नजर

बता दें कि बीजेपी के लिए बिहार तमाम हिंदी पट्टी के राज्यों में सबसे अहम बना हुआ है. बिहार पर बीजेपी की नजर है. यही एक राज्य है जहां बीजेपी ने अपने बलबूते कभी सरकार नहीं बनाई. हालांकि ये लोकसभा चुनाव है सवाल बिहार की सरकार का नहीं है. फिर भी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों को जीतने का लक्षय तो हर हाल में बीजेपी पूरा करना चाहती है. ताकी इसका फायदा केंद्र की सरकार बनाने में मिल सके.

हालांकि विपक्ष का अपना दावा है कि इस बार बीजेपी बिहार में कोई कमाल नहीं कर पाएगी. महागठबंधन के पक्ष में हवा का रुख है. खैर ये तो समय ही बताएगा कि पीएम मोदी के बार-बार बिहार आने का फायदा बिहार बीजेपी को कितना हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button