Breaking Newsअपराधबड़ी खबरें

पटना के 4 साल के छात्र आयुष कुमार की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है

चर्चित बिहार
दिनांक : १८ /०५ /२०२४

पटना  :- पटना के 4 साल के छात्र आयुष कुमार की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है. स्कूल की प्रिंसिपल ही पूरे मामले में आरोपी निकली, इसने अपना गुनाह भी पुलिस के सामने कबूल कर लिया है. इस मामले में पटना पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

आयुष के भाई बहन को प्रिंसिपल ने धमकाया 

दरअसल आयुष की बहन और भाई ने जब पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल ने उन लोगों को धमकाया था, तब पुलिस ने शक की बिना पर प्रिंसिपल से लंबी पूछताछ की. जांच के क्रम में प्रिंसिपल ने बताया कि आयुष स्लाइडर से खेलते वक्त गिरा था और ऑन स्पॉट उसकी मौत हो गई थी. प्रिंसिपल ने स्वीकार किया कि हम डर गए थे. इसलिए स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चे के शव को स्कूल के गटर में डाल दिया. ताकि किसी को कुछ पता ना चल सके.

उसके बाद गटर पर लगी लोहे की जाली पर लकड़ी और फूलों का गमला रख दिया. पुलिस के मुताबिक ये सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी, लेकिन 3 घंटे के सीसीटीवी फुटेज को भी मिटा दिया गया. जमीन में लगे खून के धब्बे को हटाकर उस पर से कालीन बिछा दी गई थी. पूरी तफ्तीश के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि शुक्रवार (17 मई) को पटना के रहने वाले चार साल के बच्चे आयुष का शव गटर से बरामद हुआ था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पटना में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल आयुष जब बीते गुरुवार को स्कूल गया तो वहां से नहीं लौटा. तब परिजनों ने परेशान होकर उसको तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

बाद में पुलिस को छात्र का शव स्कूल ड्रेस पहने हुए मिला. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. सड़क पर टायर जलाकर हंगामा किया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और स्कूल की प्रिंसिपल से काफी पूछताछ की. जांच में सारी बात खुलकर सामने आ गई कि बच्चे की मौत स्कूल में खेलने के दौरान हुई थी और स्कूल वालों ने उसके शव को गटर में डाल दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button