Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहारबॉलीवुडमनोरंजन

जनवरी 2020 में लांच हुए कूकु ऐप को महज 6 महीने में मिला 30 लाख से अधिक डाउन लोड्स का मैसिव सपोर्ट

चर्चित बिहार :  जनवरी 2020 में लांच हुए कूकु ऐप को महज 6 महीने में मिला 30 लाख से अधिक डाउन लोड्स का मैसिव सपोर्ट

ओटीटी इंडस्ट्री का नया गेम चेंजर बना कूकु ऐप
दर्शकों को सबसे आकर्षक कंटेंट उपलब्ध करा रहा कूकु ऐप
कूकु ऐप रख रहा अपने लाभार्थियों का पूरा ध्यान
जुलाई, 2020: ओवर-द-टॉप (ओटीटी) इंडस्ट्री के एक शानदार कंटेंट प्रोवाइडर के रूप में कूकु ऐप को अपने लांच के महज 6 महीने के भीतर ही 30 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं। ख़ास बात यह है कि ऐप भारतीय दर्शकों के लिए अपने इन-हाउस स्क्रिप्ट-राइटर्स द्वारा लिखी गयी भारतीय कहानियों को पेश करता है। ऐप के बेहतरीन कंटेंट को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और उनके प्यार का नतीजा ही है कि इतने कम समय में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
इस ऐप को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और यह अपने प्लेटफार्म पर पॉपुलर प्रोग्राम्स पेश कर रहा है। इसके कुछ सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में गोल्डन होल, सुनो ससुरजी और वोह टीचर शामिल हैं जिन्होंने अपनी यूनिक स्टोरी-लाइन के कारण अपने दर्शकों के साथ सही तालमेल कायम कर लिया है। इसके अलावा वाइफ फॉर नाइट, ऑफिस स्कैंडल, शी-मेल, व्हाट द एफ !!!, चुत्ज़्पाह और शादि विवाह जैसे प्रोग्राम भी हिट लाइन अप में आते हैं।

कूकु ऐप की सफलता के बारे में बात करते हुए, ऐप के सीईओ, श्री हर्षवर्धन जोशी ने कहा, “भारत में ओटीटी ऐप का नेतृत्व मल्टी-नेशनल्स द्वारा किया जाता है जो मेट्रो और शहरी दर्शकों की डिमांड को पूरा करते हैं। भारतीय जनता इन प्लेटफॉर्म्स द्वारा पेश किये गए कंटेंट से खुद को नहीं जोड़ पाते हैं। हमारी सबसे बड़ी इच्छा भारतीय जनता को भारतीय कहानियों के साथ मनोरंजन प्रदान करना था, जिसके साथ हमारी जनता खुद को कनेक्ट कर सके। कूकु ऐप में, हमारे पास स्क्रीनप्ले राइटर्स हैं जो जनता की नब्ज पर अच्छी पकड़ रखते हैं, और अपनी कहानियों के साथ उन विचारों को पेश करते हैं जिनसे ऑडियंस खुद को जुड़ा हुआ महसूस करे। इसने हमें तेजी से लोकप्रिय होने में मदद की है।”

कूकु ऐप के कंटेंट पर अधिक बात करते हुए श्री जोशी ने इस बात की जानकारी दी कि कूकु ऐप उन अपकमिंग टैलेंट्स को भी बढ़ावा दे रहा जिनके पास सटीक एक्टिंग स्किल्स मौजूद हैं।

कूकु ऐप की पहुंच सिर्फ भारत के कोने कोने में ही नहीं बल्कि यूएस, यूके और कनाडा जैसे अन्य देशों के दर्शकों के बीच भी अच्छी पकड़ है।
मौजूदा समय में कूकु के पास 10 लाख से अधिक एक्टिव मंथली यूजर्स मौजूद हैं, साथ ही वीकली यूजर इंगेजमेंट 2 घंटे और 30 मिनट से अधिक है। एक जिम्मेदार ओटीटी प्लेयर के रूप में, कूकु को अपने प्रोग्राम्स की कहानियों में सोशल मैसेज को सफलतापूर्वक बुनते हुए देखा जा सकता है। इस प्रकार देखें तो यह प्लेटफार्म सामाजिक रूप से जागरूक मनोरंजन प्रदान कर रहा है। ख़ास बात यह है कि कूकु के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के रणनीतिक सलाहकार के रूप में पूर्व-क्वालकॉम डायरेक्टर को शामिल किया गया है। यह ऐप फिलहाल एंड्रॉइड और वेब पर उपलब्ध है, और अगस्त 2020 तक iOS पर भी उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है।

कूकु ओवर-द-टॉप ऐप के बारे में

www.kooku.app

कूकु बड़े पैमाने पर उपलब्ध दर्शकों के लिए एक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मनोरंजन ऐप है, जिसके पास भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों में फैला एक व्यापक वैश्विक ग्राहक बेस मौजूद है। यह भविष्य की प्रतिभाओं द्वारा तैयार किये गए कंटेंट को पेश करता है और बड़े पैमाने पर दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स द्वारा नजरअंदाज किये गए दर्शकों तक पहुंचाता है।

इस तरह की एक केंद्रित रणनीति ने कूकु के लिए समृद्ध लाभांश का कार्य किया है, जिसने अपने लॉन्च के पहले छह महीनों में 30 लाख से अधिक डाउनलोड प्राप्त किए हैं। कूकु के 10 लाख से अधिक सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं, और साप्ताहिक यूजर इंगेजमेंट 2 घंटे और 30 मिनट से अधिक है। एक जिम्मेदार ओटीटी प्लेयर के रूप में, कूकु अपने कार्यक्रमों की कहानियों में किसी न किसी सामाजिक संदेश को सफलतापूर्वक अवश्य बुनता है, तथा इस प्रकार सामाजिक रूप से जागरूक मनोरंजन प्रदान करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button