समस्तीपुर आज हत्या की वारदातों से दहल उठा

0
43

चर्चित बिहार एंकर :  समस्तीपुर आज हत्या की वारदातों से दहल उठा। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव में अहले सुबह जब लोग सोकर जागे भी नहीं थे की बाइक सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय को गोलियों से छलनी कर दिया । गंभीर हालत में कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। राजद नेता की बिगड़ती स्थिति को देख परिजनों ने  दरभंगा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई । जिसके बाद आक्रोशित लोग समस्तीपुर दरभंगा मार्ग को जगह-जगह पर जाम कर हंगामा करने लगे। कल्याणपुर से लेकर पूरे जिला में लोग आगजनी कर सड़क जाम कर दिए । समस्तीपुर शहर के बाईपास में राजद समर्थकों के द्वारा समस्तीपुर रोसरा मार्ग को जाम कर दिया गया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची,  जंहा उसे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा ।  ग्रामीणों ने हत्या की इस वारदात के विरोध में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की । मौके से कल्याणपुर पुलिस ने चार खोखा बरामद किए हैं । डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाई गई है । घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रहे हैं। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों का बताना है कि  बाइक सवार तीन के संख्या में चादर ओढ़े हुए अपराधी आए और पहले राजनेता को प्रणाम किया फिर  ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए । राजद नेता के शव को दरभंगा में ही पोस्टमार्टम करवाया गया । जिसके बाद उनके पैतृक गांव लाया गया । हत्या की वजह क्या है ? किस कारण से हुई है ? यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है ।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि परिजन मृतक के शव के साथ दरभंगा में है , जिसके कारण उसे बात नहीं हो पाई है । हालांकि उन्होंने दावा किया कि जो भी हत्यारे हैं,  उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए राजद नेता के शव को समस्तीपुर जिला कार्यालय पर लाया गया । जहां पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। वही हत्या के इस वारदात से राजद समर्थको में आक्रोश व्याप्त है।  राजद सही सभी विपक्षी पार्टी समस्तीपुर सहित पुरे बिहार के कानून व्यवस्था

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments