विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

सम्राट चौधरी लालू परिवार की संपत्ति पर बहुत कुछ कह गए

पटना :- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है. उनकी पूरी राजनीति भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. अपने सगे-संबंधियों तक को टिकट देने और अन्य लाभ पहुंचाने के एवज में उन्होंने जमीन ली है.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट लिमिटेड की तर्ज पर पार्टी चलाने वाले लालू यादव ने चुनावों में टिकट बेचकर कई सौ करोड़ वसूले हैं. यूपीए-1 में रेल मंत्री बनने के बाद उन्होंने रेलवे के दो होटलों को लीज पर देने के बदले पटना के सगुना मोड़ के पास कोचर बंधुओं से साढ़े तीन एकड़ जमीन हथिया ली, जहां उनके दोनों बेटे बिहार का ‘बिगेस्ट मॉल’ बनवा रहे थे.

नौकरी के बदले जमीन मामले का किया जिक्र

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने रेलवे में नौकरी देने के लिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी से पत्नी, बेटे और बेटियों के नाम पर जमीन लिखवा ली. राकेश रंजन और मो. शमीम को एमएलसी बनाने के लिए उनसे पटना में कीमती जमीन अपने परिजनों के नाम पर ली. वे थोड़े दिन पहले तक बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तरह-तरह के षड़यंत्र करते रहे हैं.

लालू यादव पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि लालू यादव की नजर में विकास का मतलब केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाना रहा है. गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले लालू यादव ने भ्रष्टाचार के जरिए अपने परिवार की अमीरी बढ़ाई और अकूत बेनामी संपत्ति का अंबार खड़ा किया. बिहार के गरीबों, पिछड़ों से लालू यादव का कभी कोई सरोकार नहीं रहा. बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने के लिए उन्होंने बिहार को बर्बाद किया. लालू और उनके परिवार को बिहार की जनता कभी माफ करने वाली नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *