समस्तीपुर-बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और पूूर्व मंंत्री डॉ० मदन मोहन झा ने कहा
चर्चित बिहार समस्तीपुर-बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और पूूर्व मंंत्री डॉ० मदन मोहन झा ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.विश्वनाथ साह जीवन के अंतिम क्षण तक पार्टी के लिए समर्पित रहे। डा.झा आज काँग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश सचिव स्व० विश्वनाथ साह के समस्तीपुर शहर के पंजाबी काँलोनी स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद शोक संवेदना प्रकट कर रहे है। उन्होंने स्व.साह के परिजनों से मिलकर सांत्वना भी दी। श्री झा ने उनके निधन को दल एवं समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया तथा उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस विपत्ति से निकलने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.मदनमोहन झा ने कहा कि विश्वनाथ साह जी को कांग्रेस नेता के साथ साथ नगर पार्षद और उपाध्यक्ष के रुप मे किये गये सामाजिक कार्यों के लिए सदैव याद रखा जायेगा। इस अवसर पर काँग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह, काँग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष मो० अबू तमीम, पूर्व विधायक चन्द्र्बली ठाकुर, पूर्व युवा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तरुण कुमार चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विशेश्वर राय, जय शंकर राय, अरुण कुमार सिंह, ज़िला महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रंजू कुमारी, ज़िला काँग्रेस एससी/एसटी विभाग के अध्यक्ष श्री कामेश्वर पासवान, पूर्व युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल कुमार, युवा काँग्रेस के प्रदेश सचिव मो० अबू तनवीर समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता व नेता उपस्थित। वही बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता रामलखन महतो ने भी स्व.साह के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।