समस्तीपुर में अपने पदस्थापना के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने पहले तो अपने अधिकारियों के साथ जिले में घटित अपराध और पुलिस द्वारा की जा रही कारवाई को लेकर समीक्षा बैठक की
चर्चित बिहार समस्तीपुर : में अपने पदस्थापना के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने पहले तो अपने अधिकारियों के साथ जिले में घटित अपराध और पुलिस द्वारा की जा रही कारवाई को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई सख्त निर्देश भी जारी किये। जिसके बाद आज एसपी खुद सरप्राइज चेकिंग पर निकली। एसपी शहर के कई बैंकों ,बाइक एजेंसी और पेट्रोल पंप का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बैंक की सुरक्षा ,वंहा लगे सीसीटीवी कैमरे का मुआयना किया और सम्बंधित कर्मियों को कई निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी हरप्रीत कौर ने कहा की इन जगहों से हैवी कैश का ट्रांजेक्शन होता है। इसके मद्देनजर इन जगहों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। कुछ जगहों पर कमिया पाई गई है उन्हें सुधारने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एसपी ने आम लोगों से अपील की आप थाने ,डीएसपी ,एसपी का नंबर जरूर रखे।अगर कोई भी लोग हैवी ट्रांजेक्शन करते है तो थाने को सूचित करे ताकि समुचित सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सके।