चर्चित बिहार समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गावं के पास बीते 2 अक्टूबर को स्वर्ण व्यवसायी से लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों के द्वारा खदेड़े जाने के दौरान अपराधियों की गोली से हुए एक व्यक्ति की मौत मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने लूटी गई एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है। इस मामले में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार का बताना है की दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधियों के द्वारा दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी से 10 हजार रुपये ,एक किलो चांदी ,दो भर सोना का आभूषण और मोबाइल की लूट की गई थी। घटना को अंजाम देखर जब अपराधिय भाग रहे थे उस दौरान ग्रामीणों ने उसे घेरने की कोशिश की उस दौरान अपराधियों की तरफ से फायरिंग की गई थी जिसमे रंजीत साह नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी। इसी मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए एक आरोपी राजेश कुमार उर्फ़ मिट्ठू को जंहा मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर से गिरफ्तार किया है वही एक और अपराधी अजय कुमार को विशनपुर बांदे से गिरफ्तार किया है।
Subscribe
Login
0 Comments