चर्चित बिहार समस्तीपुर के मंडल कारा सहित दलसिंह सराय और रोसड़ा उपकारा में छापेमारी की गई है । घंटों चली इस छापेमारी में मंडल कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। वही उपकारा दलसिंह सराय से एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। मंडल कारा में जंहा डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में दर्जनों थाने की पुलिस ने घंटों छापेमारी की वही रोसड़ा और दलसिंह सराय उपकारा में एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसपी हरप्रीत कौर का बताना है की मंडल कारा में तलाशी के दौरान कुछ मोबाईल नंबर मिले है जिसकी जाँच की जा रही है।
Subscribe
Login
0 Comments