जनता के हर सुख दुख में साथ देने वाले,छेत्र के लोगों के काम के समस्या को निदान करने वाले

0
48

चर्चित बिहार जनता के हर सुख दुख में साथ देने वाले,छेत्र के लोगों के काम के समस्या को निदान करने वाले,24 घण्टा दिन हो या रात हमेशा खड़े उतरने वाले बड़े भैया रोहिणी जॉन के चैयरमेन लोकप्रिय श्री मनीष चौधरी जी से आज मुलाकात हुई,मनीष चौधरी किसी परिचय का मोहताज नही है,उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त है,जिसके कारण आज वो निगम पार्षद से लेकर हेल्थ कमिटी के चैयरमेन बने,फिर अब यही जनता के प्यार से आज दिल्ली,रोहिणी जॉन के चैयरमेन पे विरजमान हैं,भैया के बढ़ते प्यार जनता के बीच एक मिसाल बन के चल रहे हैं मैंने पूरे दिन उनके कार्यकाल को देखा,बाद में बाहर लोगों को पूछा भी भैया मनीष चौधरी काम करते हैं न,तो सब का जबाब मिला मैं इनको जल्द ही यहाँ से हमलोग मिलकर इन्हें विधायक बनाना है,सुक्रिया मनीष भैया आप जनता को खुश करते रहिए,जनता आपको एक दिन काफी ऊंचाइयों पे ले जाएगी,

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments