विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

रोहिणी ने राजीव प्रताप रूडी को बताया बेवकूफ बोलीं मुझे क्या उनके जैसा समझा है सारण की जनता को छोड़कर भाग जाता है

सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी को बेवकूफ बताया। राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि देखिए कितना अपार आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। यह (राजीव प्रताप रूडी) बेवकूफ आदमी है, जो बार बार भाग जाता है। मुझे क्या उसके जैसा समझा है। बस पांच साल में एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं। ये आशीर्वाद प्यार छोड़कर कोई बेवकूफ आदमी ही न होगा जो भागता होगा।

हालांकि, बीजेपी ने रोहिणी के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा कि रोहिणी पहली बार सिंगापुर से छपरा आई हैं। जिस व्यक्ति के बारे में कह रही हैं, वह लालू-राबड़ी को भारी मतों से हरा चुका है। राजीव प्रताप रूडी के लिए छपरा उनका घर है, आपकी तरह कोई डेस्टिनेशन नहीं हैं। आपको सिंगापुर में मन नहीं लगा तो घूमने के बहाने छपरा से चुनाव लड़ रही है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। नेताओं के एक दूसरे पर कटाक्ष और बयानबाजी भी तेज होने लगी है। गुरुवार को राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान राजीव प्रताप रूडी पर कटाक्ष किया। बुधवार को छपरा में राजद के स्थानीय कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद रोहिणी आचार्य गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं।

हालांकि उद्घाटन के दो दिन बाद तक लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी छपरा में कैंप की हैं। लालू अपने पुराने साथी और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में एक-एक कर मिल रहे हैं। रोहिणी आचार्य की जीत को लेकर लोगों से मंत्रणा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *