पटना में बीजेपी को समर्थन करने पर RJD कार्यकर्ताओं ने की दलित परिवार की पिटाई, PMCH में भर्ती
मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि हम लोग काम कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोग आए और वोट देने के लिए हमारे पति को पीटने लगे. वहीं, यह मामला अब तूल पकड़ लिया है.
बिहार लोकसभा चुनाव :- लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण चुनाव एक जून को होना है. चुनाव प्रचार-प्रसार अब थम चुका है. चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान कराने का दावा कर रहा है, लेकिन राजधानी पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है. एक पार्टी के समर्थकों ने दलित परिवार की जमकर पिटाई कर दी. जिसे घायल अवस्था में पीएमसीएच भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला वोट के लिए मत से जुड़ा हुआ है. दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कराय गांव के निवासी सुरेंद्र चौधरी को कुछ लोगों ने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि सुरेंद्र चौधरी मतदान के पूर्व ही अपने मत को उजागर कर दिया.
बताया जा रहा है कि बीते 25 मई को आरजेडी के कुछ लोग सुरेंद्र चौधरी के घर पहुंचे और सुरेंद्र चौधरी से पूछा कि तुम लोग किसे वोट दोगे? वह खुलकर बोला कि कमल छाप पर वोट देंगे. इसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग के गांव में रहते हो और कमल पर वोट दोगे. लालटेन पर वोट देना, लेकिन सुरेंद्र चौधरी अपनी जिद्द पर अड़ा रहा. इसके बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
चिराग पासवान ने किया हस्तक्षेप
वहीं, घायल सुरेंद्र चौधरी को आनन फानन में पीएमसीएच में लाया गया. जहां उसका इलाज शुरू हुआ. इस मामले में एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है.
पीड़ित की पत्नी सुनाई आपबीती
सुरेंद्र चौधरी की पत्नी ने बताया कि हम लोग काम कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोग आए और वोट देने के लिए हमारे पति को पीटने लगे. हम लोग ने जब बीच बचाव किया तो घर में घुसकर सभी परिवार की पिटाई शुरू कर दी और बोले कि चार घर के दलित हो और हम लोग की बात नहीं मानोगे. साथ ही जाति सूचक नाम लेकर भद्दी-भद्दी गालियां दीं, लेकिन हम लोग कहते रहे कि वोट तो अपना अधिकार है. हम किसी को भी देंगे. इस पर वह लोग और ज्यादा गुस्सा हो गए.