Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहारराजनीति

पीएम मोदी के रास्ते पर चले चिराग पासवान, कहा- ‘मैं उन्हीं का हनुमान हूं

पीएम मोदी कन्याकुमारी दौरा पर विपक्ष लगाकार हमला बोल रहा है. वहीं, इस मुद्दे पर चिराग पासवान ने गुरुवार को विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

चर्चित बिहार
दिनांक : 31 -05 -2024

चिराग पासवान :-  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अब थम चुका है. चुनाव प्रचार के बाद एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान पटना लौट चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से बात की. वहीं, विपक्ष की ओर से खुद के अयोध्या और प्रधानमंत्री मोदी के कन्याकुमारी जाने वाले बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि लोग शक्ति के विनाश की कल्पना करते हैं. सनातन को गाली देने का काम करने वाले यह नहीं समझेंगे कि मेरे प्रधानमंत्री किस सोच के साथ वहां जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ध्यान लगा रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री के बारे में देश की जनता को जानने का हक है कि वह कहां पर हैं.

उन्होंने कहा आगे कहा कि इस बात पर राजनीति क्यों हो रही है कि पीएम मोदी ध्यान क्यों लगा रहे हैं. पीएम मोदी जब भाषण देते हैं, तो आपको ऐतराज होता है, बिहार आते हैं तब आपको ऐतराज होता है. मैं उन्हीं का हनुमान हूं, मैं भी प्रभु श्री राम के चरणों में ध्यान लगाने जा रहा हूं.

बिहार की सभी सीटों पर होगी एनजडीए की जीत- चिराग

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा चिराग पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने के बाद हमें अनुभव हुआ कि लोगों को प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार पर भरोसा है. यह बहुत बड़ा कारण है, जो हम लोगों के विश्वास को मजबूत करता है. चार तारीख को हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

विपक्ष पर साधा निशाना

एलजेपी आर के प्रमुख ने कहा कि एक स्ट्रांग अंडर करंट महसूस किया जा रहा है. 2019 में भी लोग बोल रहे थे कि कोई लहर नहीं है, कोई वेब नहीं है, ब्लोअर की हवा चल रही है, लेकिन, हमने देखा कि कैसे 2014 से बेहतर परिणाम 2019 में मिले. एक स्ट्रांग अंडर करंट इस बार भी है. जनता के हित में मोदी सरकार ने कई सारी योजनाएं चलाई है, इसे देखते हुए जनता एनडीए को ही वोट करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button