विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

उपेंद्र कुशवाहा चाह रहे 6 लोकसभा सीटें, राजद 4 देने को तैयार

चर्चित बिहार पटना. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राजद के नेता तेजस्वी यादव के आग्रह पर उनसे मिले और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा की। शुक्रवार को तेजस्वी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के क्रम में अरवल पहुंचे थे, तो राजगीर जाने के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बीच रास्ते में रुककर राजद नेता से अरवल सर्किट हाउस में भेंट की।

खबर है कि मुलाकात के दौरान महागठबंधन में रालोसपा को आने के राजद के निमंत्रण पर खासी चर्चा हुई। राजद सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन से चुनाव लड़ने के लिए रालोसपा की तरफ से 6 लोकसभा की सीटों की मांग की जाती रही है। इसमें राजद बिहार में रालोसपा के लिए 4 सीट देने का पहले से मन बनाए हुए है।

वैसे दोनों नेता के मुलाकात को संयोग बताते हुए दोनों पार्टियों ने उनके बीच किसी राजनीतिक बातचीत से इंकार किया। दूसरी ओर, उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में अमित शाह और नीतीश के ऐलान पर कहा- अभी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है। सीटों की संख्या कहां आई है? रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामबिहारी सिंह ने कहा- हमें 3 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इससे कम का सवाल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *