राजकीय सम्मान के साथ होगी रामचंद्र पासवान की अंत्येष्टि, LJP सासंद के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया गहरा दुख
चर्चित बिहार :- समस्तीपुर से लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि रामचंद्र पासवान कुशल राजनेता और मशहूर समाजसेवी थे. वे सरल स्वाभाव के और काफी मिलनसार थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामचंद्र पासवान के निधन से अपूरणीय क्षति हुुई है. सीएम ने कहा कि रामचंद्र पासवान अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बता दें कि हार्ट अटैक के चलते पिछले कई दिनों से दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती रामचंद्र पासवान का रविवार को निधन हो गया. 57 साल के रामचंद्र पासवान का जन्म खगड़िया में हुआ था और वो तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. रामचंद्र पासवान का जन्म 1 जनवरी 1962 को खगड़िया में हुआ था.
रामचंद्र पासवान के पार्थिव शरीर को सोमवार को पटना लाया जाएगा जहां खगड़िया में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.