Breaking Newsताज़ा ख़बरबिहारराजनीति

भारत के प्रधान मंत्री फिर बिहार दौरे पर आ रहे पी एम मोदी देंगे नालंदा को बड़ी सौगात जानिए क्या है पूरा प्लान?

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 9 जून को मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी। और अब 19 जून को पीएम नालंदा को बड़ी सौगात देंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

चर्चित बिहार
दिनांक : 16-06 -2024

Bihar Poltics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 जून को नालंदा आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। वह नालन्दा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने गया एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की और सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक 19 जून को पीएम बनारस एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे गया के लिए रवाना होंगे। सुबह 9:15 बजे उनका विशेष विमान गया एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से नालंदा के लिए रवाना होंगे। वहां अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम वहां डेढ़ घंटे तक समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर गया एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रविवार को गया में तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, नगर डीएसपी-2, एसडीपीओ बोधगया, सीआईएसएफ के अधिकारी शामिल रहे। आपको बता दें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद

9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली थी। इससे पहले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बिहार में एक महीने के भीतर 8 से ज्यादा बार दौरे किए थे। देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने बाद ये पीएम का पहला बिहार दौरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button