Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

पितृपक्ष मेला पटना से पिंडदान के लिए गया और पुनपुन जाएगी एसी बस, जानें किराया

बिहार पर्यटन विकास निगम ने पितृपक्ष मेले के दौरान पिंड दान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष एसी बस की सुविधा की है। पटना से गया और मोक्ष नगरी पुनपुन के लिए स्पेशल एसी बस चलाई जाएगी। इसका किराया 670 रुपये प्रति सवारी रखा गया है। गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस दौरान देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए पहुंचेंगे। यह मेला 25 सितंबर तक चलेगा।

गया के विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पिंडदान करने के लिए बिहार पर्यटन विकास निगम ने सस्ता एक दिवसीय पैकेज निकाला है। श्रद्धालु महज 670 रुपए में मोक्ष नगरी पुनपुन और गया में पिंडदान कर सकेंगे। नए पैकेज में श्रद्धालुओं को पुनपुन और गया में पिंडदान के लिए सिर्फ एसी बस से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। खाना-पीना, पूजा के लिए पंडित और पूजन सामग्री की व्यवस्था खुद करनी होगी।

पटना से सुबह खुलेगी, गया-पुनपुन होकर रात में वापस पहुंचेगी बस

यह बस बिहार पर्यटन विकास निगम के पटना स्थित मुख्य कार्यालय आर. ब्लॉक से सुबह सात बजे खुलेगी और पहले पुनपुन ले जाया जाएगा। उसके बाद बस गया के लिए रवाना होगी। वहां पिंडदान कराकर उसी रात 10 बजे पटना लौटेगी। गया के पितृपक्ष मेले में पिंडदान के लिए इससे पहले निगम की ओर से छह पैकेज लांच किए गए हैं। जिसमें अबतक मात्र एक बुकिंग पटना के श्रद्धालु ने की है। हालांकि, इस पैकेज में श्रद्धालुओं को परिवहन, पंडित, पूजन सामग्री, रहने के साथ खाने-पीने की सुविधा मिल रही है।

Related Articles

Back to top button