विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में प्राइवेट स्कूल टिनी टॉट अकादमी में तीन साल के बच्चे का शव मिला

चर्चित बिहार
दिनांक : १७ /०५ /२०२४

पटना :- बिहार की राजधानी पटना में प्राइवेट स्कूल टिनी टॉट अकादमी में तीन साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे का शव स्कूल के गटर में पड़ा था. इस बारे में पता चलने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने सड़क जाम कर स्कूल में आग लगा दी. परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. बच्चा कल दोपहर 3 बजे से लापता था.

सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि कल बच्चे के अपहरण का मामला दीघा थाने में दर्ज हुआ था. इसके बाद छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसमें पता चला कि बच्चा स्कूल के अंदर गया था, बाहर नहीं आया. स्कूल के दो बच्चों ने कबूल किया है कि बच्चे के शव को स्कूल के रूम में ही सीवरेज में रखा था. पुलिस ने बॉडी को निकाला है. अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दरअसल, यह मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र में टिनी टॉट अकादमी का है. स्कूल के चेंबर में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मंच गया. बच्चे की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि उसका नाम आयुष है. बच्चे के परिजनों का कहना है कि बच्चा घर से स्कूल गया, लेकिन वापस नहीं आया. जब स्कूल में जाकर पूछा तो स्कूल प्रबंधक ने कहा कि आपका बच्चा घर चला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *