समस्तीपुर के सरकारी बस पड़ाव पर युवा राजद की ओर से एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया
चर्चित बिहार समस्तीपुर के सरकारी बस पड़ाव पर युवा राजद की ओर से एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। युवा राजद के जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने नेतृत्व में सैकड़ों आरजेडी कार्यकर्ता इस महाधरना में शामिल हुए। इस महाधरना में बैठे राजद कार्यकर्ताओं का कहना था की राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और सुशिल मोदी के द्वारा सीबीआई का इस्तेमाल कर उन्हें गलत तरीके से जेल भेजने का काम किया है। इसको लेकर आगामी 9 जनवरी को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति महोदय से मिलकर उनकी रिहाई की मांग करेंगे। अगर इस सब के बाद भी लालू प्रसाद की जेल से रिहा नहीं किया जाता है तो तमाम युवा राजद के कार्यकर्ता सूबे के जेल को भरने का काम करेंगे। और आगामी 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे ।इस मौके पर नव नियुक्त प्रदेश महासचिव खुशबू कुमारी ,प्रदेश सचिव अर्चना कुमारी ,प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार आर्य , को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया ।