झूठी निकली एमडीएच मसाले के स्वामी धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबर
चर्चित बिहार नई दिल्ली ( 7 अक्टूबर ): एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में दिखाई देने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नी लाल के निधन की खबर झूठी निकली है। पहले खबरें आईं थी कि एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में अक्सर दिखाई देने वाले एमडीएच के मालिक चुन्नीलाल का शनिवार को अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार की ओर से जारी वीडियो में धर्मपाल ने संदेश जारी करते हुए कहा है कि वह एकदम स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह उड़ी थी उसके बाद कई प्रमुख न्यूज वेबसाइट ने भी यह खबर पब्लिश कर दी। फिलहाल अब परिवार की ओर से वीडियो जारी कर इसे झूठी खबर बताई गई है।
आपको बता दें धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया। उन्होंने यहां पर मसाले का काम शुरू किया और एमडीएच मसाला जैसी कंपनी खड़ी कर दी जो पूरी दुनिया में मसालों के लिए विख्यात है। 1959 में कीर्ति नगर में फैक्टरी लगाने वाले धर्मपाल की कंपनी एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं। उनका पूरा परिवार इस काम से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक साल 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीईओ बन चुके हैं।