Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहारराजनीति

स्टाफ और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर साफ किए लाखों रुपये, पटना के बैंक में दिनदहाड़े लूट

चर्चित बिहार
दिनांक : 03 -06 -2024

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े पटना की एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बदमाशों ने बैंक में घुसकर वहां मौजूद स्टाफ व ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया. बैंक में 14 लाख रुपये की लूट की गई है. पुलिस ने सभी इलाकों को सील कर दिया है.,

बिहार की राजधानी में पटना में दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना से हड़कंप मच गया. हथियारों से लैस बदमाश बैंक में घुस गए और बैंक के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर बाथरूम में कैद कर दिया. बदमाश बैंक से 14 लाख रुपये लूट ले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, पटना के दानापुर में बिहटा मनेर रोड़ स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बैंक स्टाफ से भी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. बदमाश बैंक से कितना रुपया लूट ले गए इसकी पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है.

बंधक बनाकर लूट ले गए 14 लाख रुपये

घटना आज यानि सोमवार की सुबह की है. हथियारों से लैस करीब पांच बदमाश उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुस गए. बैंक के बाहर कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था. अंदर घुसकर बदमाशों ने हथियार लहराकर दहशत फैला दी. उन्होंने बैंक के सभी स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहकों को डरा धमकाकर बाथरूम में बंद कर दिया. बदमाश बैंक में रखे करीब 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button