विपदा की इस घड़ी में भाजपा युवा मोर्चा,पटना महानगर लगातार 15वें दिन एक परिवार की भांति पूरे पटना में जरूरतमन्दों के बीच भोजन वितरण करा रहीं हैं.
चर्चित बिहार :- विपदा की इस घड़ी में भाजपा युवा मोर्चा,पटना महानगर लगातार 15वें दिन एक परिवार की भांति पूरे पटना में जरूरतमन्दों के बीच भोजन वितरण करा रहीं हैं.
पटना। ऐसी स्थिति में जब पूरा देश कोविड-19 महामारी के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन है,भाजपा युवा मोर्चा, पटना महानगर अपनी समाजिक जिम्मेवारियों के निर्वहन के प्रति दृढसंकल्प है। इसी क्रम मे आज लगातार 15वें दिन युवा मोर्चा द्वारा बाँकीपुर विधानसभा अंतर्गत भँवर पोखर (खेतान मार्केट पास) एवं पटना साहिब विधानसभा के हाजीगंज में युवा किचन में भोजन पैकेट तैयार किया गया तथा पटना साहिब रेलवे स्टेशन,अगमकुआ,NMCH में प्रशासन के सहयोग से भोजन वितरण किया गया। अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे इसको चरितार्थ करते हुए आज भी पटना के विभिन्न इलाक़ों मे जाकर गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों एंव अन्य जरूरतमन्दों के बीच सैकड़ो भोजन के पैकेटों का वितरण किए। उपाध्यक्ष राहुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा मोर्चा द्वारा पिछले 15 दिनों से यह निरंतर प्रयास जारी है कि कोई भूखा न सोये। युवा मोर्चा की पूरी टीम पूरे पटना में लगातार गरीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं एवं समाज के नि:सहाय लोगों को चिन्हित कर भोजन वितरण के साथ साथ यह भी बता रहे हैं की मास्क लगाकर चलें, दूरी बनाकर रखें, साफ सफाई का पूरी तरह ख्याल रखें। उपाध्यक्ष मयंक जायसवाल ने बताया कि हम सभी युवा मोर्चा साथीगण सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए प्रसाशन की सहयोग से जरूरतमन्दों की सेवा में लगे हुए है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष राहुल यादव, मयंक जायसवाल,शशि शेखर, अनिकेत झा, साहिल सिंह, प्रवक्ता डॉ संजय,अमित गोलू, राहुल देव कोषाध्यक्ष अशोक राय, मीडिया प्रभारी जय प्रकाश, राहुल आंनद, अभिषेक रंजन,रोहित शर्मा ,आईटी सेल संयोजक शिवम् कुमार,आयुष झा, संजीव कुमार उपस्थित रहे।