मैं सूरज कुमार पंचायत समिति सदस्य भगीरथपुर सह अध्यक्ष मजदूर क्रांति रामेश्वर जूटमिल मुक्तापुर समस्तीपुर बिहार
मैं सूरज कुमार पंचायत समिति सदस्य भगीरथपुर सह अध्यक्ष मजदूर क्रांति रामेश्वर जूटमिल मुक्तापुर समस्तीपुर बिहार, पूरे पंचायतवासीयों एवं जूटमिल के सभी मजदूरों के साथ ये एलान करता हूँ की आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करूँगा ।
चर्चित बिहार :- सरकार के उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर लोगो ने ये निर्णय लिया है ।
श्री सूरज कुमार ने बताया की हमलोगों ने लगातार धरना प्रदर्शन किया पर सरकार ने थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया । ज्ञात हो कि उतर बिहार के एकलौते जूटमिल में 5000 मजदूर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे वर्तमान में सभी मजदूर दाने दाने को मोहताज हैं । मिल बंद रहने के कारण सेवा निबृत लगभग 1000 मजदूरों का करीब डेढ करोड़ रु भविष्य निधि बकाया है । जिससे किसी की बेटी की शादी रुकी है तो कोई पैसे के अभाव में अपना ईलाज नहीं करा पा रहा है । मजदूरों के हक के सवाल पर मंत्रीयों और सरकार को चुप्पी साधे रहना कहीं न कहीं संदेह उत्पन्न कर रहा है ।
सूरज कुमार मो0 :- 9931467869