समस्तीपुर के समाहरणालय पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई सैकड़ों रसोइया ने प्रदर्शन किया

0
84

चर्चित बिहार एंकर : समस्तीपुर के समाहरणालय पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई सैकड़ों रसोइया ने प्रदर्शन किया। रसोइया के इस प्रदर्शन से दरभंगा -पटना मुख्य मार्ग पर यातायात घंटो बाधित रहा। 18 हजार रुपये मानदेय और सरकारी कर्मी के दर्जा सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रही रसोइया ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही रसोइया का कहना सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी कम पैसे उन्हें दिये जाते है। इतना ही नहीं उन्हें साल के बारह महीने काम करने के बाबजूद दस महीनों का मजदूरी दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है की हम सरकार से सरकारी कर्मी का दर्जा और 18 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे है। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो सभी आगामी 24 जनवरी को पटना में राज्य व्यापी प्रदर्शन करेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments