उत्तरदायित्व की जड़े और स्वतंत्रता के पंख वह सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं : पूर्व राष्ट्रपति

0
126

चर्चित बिहार : उत्तरदायित्व की जड़े और स्वतंत्रता के पंख वह सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं । यह विचार भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का है । वह आज बाल दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में अपने निवास स्थान पर आयोजित एक विशेष समारोह को संबोधित कर रहे थे । समारोह के आरंभ में संगठन के राष्ट्रीय आयुक्त राज के पी सिंहा ने स्काउट स्कार्फ एवं पुष्पगुच्छों से पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया । अपने संबोधन में राष्ट्रीय आयुक्त ने कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है , सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है । समारोह में विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों स्काउट गाइड्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसे देखकर पूर्व राष्ट्रपति मंत्रमुग्ध हो गए । इस अवसर पर निदेशक अनिता सिंहा सीईओ, अरविंद झा ,पंकज चौरागढ़ ,पुरवा धमीजा , कृति दत्त, कृति गुप्ता आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here