Breaking Newsताज़ा ख़बरराजनीति

बक्सर में बीजेपी की प्रचार गाड़ी पर हमला, टूटा शीशा, भाजपा ने RJD पर लगाया आरोप

मामले में एसपी धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव में किसी ने पथराव कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया है. मामले में जांच की जा रही है.

चर्चित बिहार
दिनांक : २७ /०५ /२०२४

बक्सर :- पूरे देश में अभी चुनावी माहौल है. छठे चरण के चुनाव के बाद बक्सर जिले में भी सियासत अपने चरम पर है. जहां 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बक्सर पहुंचे थे. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं, इसी कड़ी में बक्सर में रविवार को भाजपा की प्रचार प्रसार गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. राजपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची है और जांच में जुटी है. वहीं, भाजपा के कार्यकताओं में आक्रोश देखा जा रहा है.

‘राजद के लोगों ने इस घटना को दिया है अंजाम’

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम राजपुर विधानसभा बसही गांव में प्रचार प्रसार करने के दौरान भाजपा के वाहन पर हमला किया गया है. इस घटना पर भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राय ने वीडियो जारी कर राजद पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राजद के लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजपुर थाने की पुलिस मौके पर गई. राजपुर थाने की पुलिस गाड़ी को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की डीएसपी ने की पुष्टि 

वहीं, इस मामले की पुष्टि फोन पर करते हुए सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सूचना मिली है कि राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव में किसी ने पथराव कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया है. जांच की जा रही है. मामला जो भी सामने आएगा. आगे उचित कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो, लेकिन बक्सर की सियासत गरमा गई है. पुलिस की जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. बता दें कि बक्सर में बीजेपी के टिकट से मिथलेश तिवारी चुनावी मैदान में है तो आरजेडी से सुधाकर सिंह टक्कर दे रहे हैं. वहीं, निर्दलीय आनंद मिश्रा बक्सर में त्रिकोणीय मुकाबला बना दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button