चर्चित बिहार :- समस्तीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन छेत्र से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद रॉय के जीत को सुनीसचित बताते हुए कहा कि छेत्र में किसी भी दल से कोई मुकाबला नही है महागठबंधन उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा पे चुनाव लडने पर कहा कि ये डगरा के बैगन है।जिन्हे छेत्र की जनता भगेरु समझ रही है इनको जमानत बचाना भी मुश्किल होगा।सिंह ने कहा कि इस बार भी 2014 की तरह मोदी लहर है और लोग मोदी के नाम पर एन डी ए के उम्मीदवारों को अपना वोट करने का मन बना लिया है।
Home Breaking News समस्तीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन छेत्र...
Subscribe
Login
0 Comments