Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर समस्तीपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया
चर्चित बिहार एंकर : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर समस्तीपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पटेल मैदान से शुरू हुए इस रन फॉर यूनिटी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारी और काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ पटेल मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस पटेल मैदान में खत्म हो गया। वही पुलिस लाइन में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन से नगर थाने तक 5 किलोमीटर तक मिनी मैराथन आयोजन किया गया जिसमे लगभग 250 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस मिनी मैराथन में प्रथम तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।