Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहारराजनीति

कटिहार में बोले गृह मंत्री अमित शाह- लालू ने बिहार में जंगल राज ला दिया था, अब फिर लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं

कटिहार. बिहार के कटिहार जिले के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत के साथ ही लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने और पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि त्रिमुहानी संगम की इस पवित्र भूमि कटिहार को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि देश की जनता को तय करना है कि अगले 5 साल के लिए प्रधानमंत्री कौन होगा? जहां-जहां जाते हैं लोग मोदी मोदी का नारे लगाते हैं.

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को भी समाप्त करने का काम किया है. इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और इनके साथी लालू जी कहते थे गरीबी हटाओ. लेकिन, गरीबी नहीं हटी पर मोदी जी ने जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम किया. दस साल के अंदर मोदी जी ने गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन किया. आप लोगों को लालू-राबड़ी का शासन याद है कि नहीं.

‘लालू ने बिहार में जंगल राज ला दिया था’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार को लालू ने जंगल राज में बदल कर रख दिया था. लालू यादव की सरकार में गरीब, अति पिछड़े के साथ अत्याचार किया जा रहा था. मैं लालू जी को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन का विरोध किया था और ऐसे विरोधी की गोद में लालू और इनके बेटे बैठे हैं. नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता दिया. पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का काम किया. केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल के दाखिले में भी आरक्षण दिलाया है.

‘बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं लालू’

अमित शाह ने कहा कि आज कश्मीर हमारा है या नहीं बताएं. धारा 370 को लालू और कांग्रेस पार्टी ने पचा कर रखा था. मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त किया. कांग्रेस की सरकार थी आतंकवादी घुसते थे कोई कुछ नहीं बोलता था. मोदी की सरकार आई पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानियों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. नीतीश बाबू ने गांव गांव में बिजली पहुचाई और वे फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते, ओबीसी पर अत्याचार करना चाहते हैं.

‘डबल इंजन की सरकार बनी तो विकास मिलेगा’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गरीबों को हर दिन डेढ़ लाख लोगों को मुद्रा लोन देने का काम किया. मोदी जी 10 साल में 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया. कटिहार में ढेर सारे काम हुए हैं. नारायण पुर पूर्णिया सड़क का काम, 4 लेन सड़क, बाईपास का काम, रिवर फ्रंट का काम, ओवर ब्रिज का हुआ. कटिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज बना, पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण हो रहा है. लालू के साथ और पंजे के साथ जायेंगे तो अत्याचार मिलेगा. मोदी जी यानि डबल इंजन की सरकार के साथ जायेंगे तो विकास मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button