होली शांतिपूर्ण माहौल में हुआ सम्पन्न, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम एसएसबी जवानों के साथ चकाई बीडीओ ने किया फ्लैग मार्च
बिधुरंजन उपाध्याय
चर्चित बिहार :- चकाई (जमुई)-रंगों के त्योहार होली पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बहाल रखने को लेकर मुंगेर रेंज डीआईजी मनु महाराज एवं जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी के निर्देश पर चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद,चकाई पुलिस निरीक्षक चंदेश्वर पासवान एवं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद के संयुक्त नेतृत्व में एसएसबी जवानों के साथ चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना इलाके में फ्लैग मार्च किया गया.अधिकारीयो की टीम चकाई थाना परिसर से निकलकर अपने जवानों के साथ चकाई बाज़ार,चकाई चौक,चकाई रेफ़रल अस्पताल होते हुए तीनघरा,लीलुडीह,पेटारपहाड़ी,भलुवा,उरबा,कियाजोरी
गाँव पहुंचे.यहां से पुनः नगड़ी,सहाना कॉलोनी,गोला चकाई,ख़ास चकाई इत्यादि गांवो में फ्लैग मार्च किया.पुलिस अधिकारी सुबह से रात 8 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी की एक भी हुडदंगी सड़क पर नही दिखे.चकाई बीडीओ सुनील कुमार एवं चकाई इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान एसएसबी जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च करते हुए दर्जनों गांवो में घूम-घुमकर होली में हुडदंगी एवं शरारती तत्वो से सम्बंधित जानकारी महिला एवं बुजुर्गों से लेते दिखे.सुरक्षा व्यवस्था ऐसा देखने को मिला जैसे लग रहा हो होली के दिन ही चुनाव सम्पन्न करवाया जा रहा है.चकाई पुलिस शराबियों एवं हुडदंगी को ढूंढती रही।वही हुडदंगी भी पुलिस की मनोदशा भाप कर चुपचाप बिलो में दुबके रहे.अवैध शराब बरामदगी को लेकर झारखंड के गिरिडीह से आने वाले वाहनों को चकाई थाना के सरौन के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी.हलांकि चकाई के सिमरिया में सुबह में दो गुटों के बीच थोड़ी बहुत नोकझोंक हुई।सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान एवं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद एसएसबी जवानों के साथ सिमरिया गांव में डट गए।पुलिस की भनक मिलते ही लोग चुपचाप घरों में दुबक गए।पुलिस मुख्यालय के सख्त आदेश के बाद आज ऐसा प्रतीत हो रहा था की होली नही चुनाव हो रहा हो।सड़को पर पुलिस के अलावे एक्का दुक्का लोगो को छोड़कर कोई भी नही दिखा.सड़क पर गुजरने वाले लोगो को उनके घर से सूचना दी जा रही थी की जल्दी घर आ जाये चारो तरफ पुलिस घूम रही है.घर वालो को यह डर सता रहा था की कही उनके बच्चे होली मनाने के दौरान शराब ना पी रखी हो और पुलिस कही पकड़ कर अंदर ना कर दे.वही जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी एवं झाझा डीएसपी पल पल की जानकारियां अपने अधिकारियों से ले रहे थे.चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना में पुलिस की ततपरता से शांतिपूर्ण माहौल में होली सम्पन्न हो गया.
वही दूसरी और चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के करनगढ़,बामदह,बासुकीटाँड़,माधोपुर,सगदानियाडीह, गोपीडीह,असहना,कोराने इत्यादि दर्जनों गांवों में एसएसबी जवानों के साथ फ़्लैग मार्च किया.इस दौरान चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम देखने को मिला.चंद्रमंडीह थाना के बासुकीटाँड़ मोड़ के पास एसएसबी जवानों की एक टीम तैनात की गई थी,जबकि दूसरा टीम माधोपुर बाज़ार में लगाया गया था।चंद्रमंडीह थाने की दो गाड़ियों मुख्य सड़को एवं गांवो में पेट्रोलिंग कर रही थी.शाम 6 बजे के करीब पेट्रोलिंग में निकले चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद ने तीन युवकों को सड़क पर हुड़दंग करते पकड़ा.गनीमत रही की घर के सदस्यों द्वारा बच्चो की गलती को लेकर माफी मांगने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया.वही थानाध्यक्ष ने युवकों के परिजनों को कड़ी चेतावनी देते हुए फौरन घर ले जाने की सलाह दी.बिहार-झारखंड बोर्डर के समीप अवैध शराब बरामदगी को लेकर झारखंड के देवघर से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गयी.जमुई पुलिस की सुरक्षा ऐसी रही की आने-जाने वाले लोग भी एक बार उस रास्ते से गुजरने से पहले सोचना पड़ता था।एक भी हुडदंगी सड़क और गांवो में नज़र नही आये।आपसी माहौल के बीच होली पूरे हर्सोल्लास के साथ चकाई एवं चंद्रमंडीह में सम्पन्न हो गया.
कहते है चकाई बीडीओ सुनील कुमार
चकाई बीडीओ सुनील कुमार चाँद ने फ्लैग मार्च के दौरान कहा की होली एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चकाई प्रखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद होकर काम कर रही है.हमलोग छोटी-मोटी घटना को भी नज़र अंदाज़ नही कर रहे है.हमे आशा और पूर्ण विश्वास है की होली के बाद लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण माहौल में बीतेगा.होली सद्भावना का त्योहार है.पर्व सभी जाति,धर्म,समुदाय के लोगों को नजदीक लाता है.एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए शांति पूर्ण माहौल में होली मनायें.
कहते है झाझा डीएसपी भास्कर रंजन
झाझा अनुमंडल पदाधिकारी भास्कर रंजन ने कहा की जमुई पुलिस की ततपरता से होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है.इसके लिए सभी थानों के अधिकारी एवं जवानो द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे.हमे पूर्ण विश्वास है की आगामी लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण माहौल में सपन्न करवाने में हम सभी दिन रात जुटे हुए है.
कहते है चकाई इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान
चकाई इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान ने कहा की होली के नाम पर हुडदंगी करने वालो को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.ऐसा करनेवालों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.सभी लोग होली में शांति से रंगों के त्योहार का आंनद लें,यही कामना है.
कहते है चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद
चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा होली पर्व को लेकर चंद्रमंडीह थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था।ग्रामीण क्षेत्रों एवं बाज़ारो में फ्लैग मार्च कर मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना व भरोसा दिलाना है.जमुई पुलिस प्रशासन हर वक्त आम जनों के साथ है.