स्वक्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत राज कुसैया हुआ खुले में शौच मुक्त
चर्चित बिहार समस्तीपुर :- स्वक्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत राज कुसैया हुआ खुले में शौच मुक्त। कुसैया पंचायत आज हुआ खुले में शौच मुक्त और साथ मे सम्मान समारोह में सभी पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य और वरिये पदाधिकारी को चादर और पाग पहना के किया सम्मानित। ये कार्यक्रम मुखिया सुजाता देवी के नेतृत्व में आयोजन हुआ।और पंडाल में भीड़ तो देखते ही बनती थी कि ये जो सरकार का योजना है उसपे कितने लोग ततपर है।आज अंदाज लग गया कुसैया पंचायत में लगभग सैकड़ो की संख्या में पंचायत के जनता दिखे।पदाधिकारी जो उनलोग को बताय उनके बातो को काफी ध्यान से सुने।और ये भी कहा पदाधिकारी ने की जिसके पास जमीन नही है उसको भी शौचालय मिलेगा जहा पर सरकारी जमीन खाली है और जिनके घर से नजदीक है अगर जमीन वहाँ पर बना ले।इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी.
अजमल परवेज,वारिसनगर थाना प्रभारी पवन कुमार रॉय, बी पी एम विक्रमादित्य चौधरी, मास्टर ट्रेनर मिराज,समाज सेवी रजनीश ठाकुर,स्वकछा गरही रौशन कुमार रंजीत कुमार
- उमेश कुमार पंडित
- निशांत पोद्दार
- रामनाथ
- ओमप्रकाश
- कमलेश