विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

ब्राह्मण समाज की हो रही सरकारी उपेक्षा

चर्चित बिहार चंदौली में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का हुआ प्रखंड सम्मेलन
फोटो : उजियारपुर, संस : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को चंदौली गांव स्थित महंथ नारायण दास स्नातक कालेज परिसर में आयोजित की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारा समाज सरकार की घोर उपेक्षा के शिकार हो चुकी है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में नेताओं द्वारा समान विकास की बात करते है। परंतु सरकार बनते ही ब्राह्मण समाज की ओर उनकी निगाह नहीं जाती। जिसके कारण आज यह समाज अपनी विकास के कई गुणा पिछे पड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने अानेवाले चुनावों में अपनी एकता दिखायगी। उनके हित की बात करने वाली पार्टी को ही अपना वोट करेंगे। अन्यथा नोटा का प्रयोग करेंगे। सम्मेलन की अधय्क्षता अविनाश कुमार झा ने किया। जबकि मंच संचालन पूर्व शिक्षक जयचंद्र चौधरी ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा, प्रदेश प्रधान महा सचिव अमित झा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष यशवंत चौधरी, गूड्डू झा, रामाश्रय चौधरी, मधुकांत झा, रामसागर चौधरी, रघुनाथ चौधरी, गुणानंद चौधरी, राम अनमोल चौधरी सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *