विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

पटना-झारखंड पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में लगी आग, मची अफरा-तफरी

चर्चित बिहार
दिनांक : 06-06 -2024

लखीसराय :- लखीसराय में पटना-झारखंड पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने के प्रयास में प्रशासन जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार किऊल जंक्शन पर खड़ी ईएमयू ट्रेन में अचानक भीषण आग गई. वहीं, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने दमकल की कई गाड़ियों को भेजा.

ट्रेन में एक से डेढ़ घंटे तक लगी रही आग

दरअसल, लखीसराय के किऊल जंक्शन पर डाउन लाइन पर आकर घंटों रुकी पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन में गुरुवार की देर शाम भीषण आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी. इस घटना को लेकर लोको पायलट अविनाश कुमार ने बताया कि किसी की जान नहीं गई है. सभी पैसेंजर को उतार लिया गया था. आग लगने की सूचना मिलते ही गाड़ी को रोकर सभी पैसेंजर को उतार लिया गया. अभी आग कंट्रोल में है. आग पर काबू पाने में करीब एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग गया.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

वहीं, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हुईं हैं. साथ ही प्रशासन बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं. रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि यह आग कैसे लगी? स्टेशन पर लोगों की भी भारी संख्या में भीड़ जुट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *