आईटीआई परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक छात्र ने दिया परीक्षा ।

0
53

चर्चित बिहार:- आईटीआई परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक छात्र ने दिया परीक्षा ।
दलसिंहसराय(मृतुन्ज्य ठाकुर )
आईटीआई परीक्षा के लिये शहर मेँ बनाये गये दो परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार कों मात्र एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया ।
बता दें कि मंगलवार कों छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर परीक्षा केन्द्र एवं सड़को पर जमकर बवाल मचाया था ।जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों कों हटाया गया ।
इसे देखते हुऐ आज पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रों व एक दर्जन पुलिस बल तैनात कर रखा था । छत्रधारी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मात्र एक परीक्षार्थी हिम्मत कर परीक्षा दें रहे थे ।
छत्रधारी इंटर विद्यालय के केन्द्रोँधिक्षक राम प्रकाश महतो ने बताया कि दर्जनो की संख्या मेँ  आज़ भी छात्र परीक्षा केन्द्र मेँ घुस कर बदमाशी करना चाह रहे थे पर पुलिस बल कों देख सब भाग खड़े हुये । वही दूसरी ओर आर.एच स्कूल परीक्षा केन्द्र पर एक भी परीक्षार्थी परीक्षा देने नही पहूचे ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments