मोतिहारी में 12.90 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
चर्चित बिहार
दिनांक : ०४ /०५ /२०२४
मामला कोटवा थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार जाली नोट बरामदगी मामले में बाइक के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बिहार न्यूज़ : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार वाहन तलाशी अभियान के दौरान 12.90 लाख रुपये के नकली (जाली) नोट जब्त किए हैं. सभी बरामद नोट 500 रुपये के नोट हैं. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, जो यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोटवा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान राजापुर मठिया के समीप से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को 12 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र को जाली नोट की खेप आने की सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने त्वरित मोतिहारी सदर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कोटवा थाना के राजापुर मठिया के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई. इस क्रम में गोपालगंज जिला की ओर से एक बाइक सवार दो युवक आ रहे थे. तभी कोटवा थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर जांच की. इस जांच में 12 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए. जांच करने पर सभी भारतीय नोट जाली निकाला. बरामद सभी 500 के नोट एक ही सीरियल नंबर के थे.
जाली नोट बरामदगी मामले में बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मामले में कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
गिरफ्तार युवकों की पहचान उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत कसया थाना क्षेत्र के रहने वाला मुकेश राजभर और संतकबीर जिला अंतर्गत बखिरा थाना क्षेत्र के रहने वाला जीमल अख्तर के रूप में हुई है. दोनों युवक के खिलाफ कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.