समस्तीपुर की जमीं के उभरते सितारे, फ़िल्म डायरेक्टर एन. मंडल, लेखक अशोक ‘अश्क़’ द्वारा शिवाय प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लघु फ़िल्म मुक्ति अभिशाप से का चयन दिल्ली में होने वाले इंडोगमा फ़िल्म फेस्टिवल में हुआ है

0
98

चर्चित बिहार समस्तीपुर की जमीं के उभरते सितारे, फ़िल्म डायरेक्टर एन. मंडल, लेखक अशोक ‘अश्क़’ द्वारा शिवाय प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लघु फ़िल्म मुक्ति अभिशाप से का चयन दिल्ली में होने वाले इंडोगमा फ़िल्म फेस्टिवल में हुआ है । इस फ़िल्म की खास बात ये है कि इस फ़िल्म के सभी कलाकार समस्तीपुर जिले से हैं । इस फ़िल्म में जयकृष्ण दत्त, पूजा कुमारी और रामाश्रय दास मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म की कहानी एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है ये एक अच्छे डायरेक्टर की ही पहचान है जो बिना किसी नामचीन कलाकार के हमारे बीच की प्रतिभा को लेकर एक सशक्त फ़िल्म का निमार्ण किया । समस्तीपुर के लोगों को गर्व है एन. मंडल पर जिन्होंने इतने बड़े कार्य कर हमारी जमीं को गौरवान्वित किया.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments