Breaking Newsताज़ा ख़बरबिहार

नीट-मेडिकल की परीक्षा में एलिट ने लहराया परचम…

संस्थान के 187 छात्र-छात्रायें सफल, 500 अंक से उपर 96 स्टूडेंट्स...

चर्चित बिहार
दिनांक : 07-06 -2024

नीट-मेडिकल की परीक्षा में एलिट ने लहराया परचम…

संस्थान के 187 छात्र-छात्रायें सफल, 500 अंक से उपर 96 स्टूडेंट्स…

एलिट इंस्टिट्यूट के सभी केंद्रों से 254 छात्र-छात्राओं ने नीट- परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 187 छात्र छात्रायें सफल हुये हैं। इस रिजल्ट में 96 स्टूडेंट्स के अंक 500 अंकों से अधिक हैं, 54 स्टूडेंट्स ने 550 से अधिक नंबर लाया है और 19 एलिटियंस के अंक 600 से 690 के बीच में आया है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं में आयुष राज, कृष्णा कुमार, समृद्धि शेखर, मुस्कान रॉय, पुलकित वर्मा, रेखा कुमारी, शशांक मिश्रा, फैजान खान, अर्पण पराशर और दिव्यांशु अमन के नाम उल्लेखनीय हैं, इनलोगों ने अपनी मेहनत, लगन से एलिट संस्थान का नाम ऊँचा किया।

एलिट की इतनी बड़ी सफलता का कारण बताते हुये निदेशक ने बताया कि नीट के पैटर्न में अंतर आया था, उसी को नजर में रखते हुये एलिट के क्लास की पढ़ाई, डी.पी.पी., टेस्ट-सीरीज और डिस्कसन-आवर्स की व्यवस्था की गई, इसकी वजह से ही संस्थान का इतना अच्छा रिजल्ट आया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button