स्थाई नौकरी की मांग को लेकर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कैजूवल कर्मियों ने डीआरएम कार्यालय पर दिया धरना

0
50

चर्चित बिहार :- स्थाई नौकरी की मांग को लेकर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कैजूवल कर्मियों ने डीआरएम कार्यालय पर दिया धरना
– जिन कर्मियों की हो चुकी है मौत उनकी पत्नी को लाभ देने की मांग
फोटो: 104: डीआरएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रेलवे के कैजूवल कर्मी
सिटी रिपोर्टर, समस्तीपुर
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में स्थाई नौकरी की मांग को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियरिंग कैजूवल श्रमिक एसोसिएशन के बैनर तले कैजूवल रेल कर्मियों ने डीआरएम कार्यालय के सामने धरना दिया। धरना का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बहादुर पासवान ने किया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि रेलवे के कैजूवल लेवर आर्थिक अभाव में एक के बाद एक मर रहे हैं। रेलवे कैट व कोर्ट का आदेश हाेने के बावजूद कैजूवल लेवरों की नौकरी स्थाई नहीं की गई है। जिससे उनके परिवार के समक्ष सामूहिक आत्महत्या के अलावा और कोई उपाय नहीं बचा है। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के हीरा लालभगत, राजेश्वर भगत, रामविलास पंडित, वासुदेव यादव, नारायण मंडल, बंुदिला देवी, सीताराम, ओमप्रकाश, हरेराम, देवेंद्र पांडेय आदि ने कहा कि मांगों को लेकर एक-एक कर पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलांे पर धरना दिया जाएगा। सरकार मांग पूरा नहीं करेगी तो रेलवे बोर्ड का भी घेराव किया जाएगा।
वक्ताअों ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर के अलावा सोनपुर, दानापुर, धनबाद व मुगलसराय रेल मंडल में करीब पांच हजार कैलूवल लेवर हैं। वर्षाें कार्य करने के बाद सैकड़ों मजदूरों की मौत भी हो चुकी है। वक्ताओं ने एेसे मजदूरों की पत्नी को नौकरी व अन्य सुविधाअों का लाभ देने की मांग की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments