वामपंथी संगठनों के आह्वान पर आयोजित आज बिहार बंद का  समस्तीपुर में मिला-जुला असर देखने को मिल

0
104

चर्चित बिहार:- वामपंथी संगठनों के आह्वान पर आयोजित आज बिहार बंद का  समस्तीपुर में मिला-जुला असर देखने को मिल। वहीं दूसरी तरफ अन्य ट्रेड यूनियन के द्वारा भी लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन जारी है । बंद समर्थकों के द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग को एसडीओ कार्यालय के निकट जाम कर दिया । जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई । वहीं दलसिंहसराय में बंद समर्थकों ने एनएच 28 को,  अंगारघाट में समस्तीपुर – रोसरा मार्ग को,  पूसा के गढ़िया चौक पर समस्तीपुर – पूसा मार्ग , और कल्याणपुर में भी लोगों ने समस्तीपुर – दरभंगा मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया । बंद समर्थकों का कहना है कि बिहार में है लगातार बढ़ रहे अपराधी को वारदात पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से विफल है मजदूरों के साथ हाक मारी हो रही है आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और मिड डे मील रसोइयों को सरकार के द्वारा तय मजदूरी भी ठीक ढंग से नहीं दी जा रही है एक तरफ जहां सरकार न्यूनतम मजदूरी दर की बात करती है वहीं इन कर्मियों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments