बेगूसराय में एके-47 के साथ चार गिरफ्तार

0
90

चर्चित बिहार बेगूसराय में एके-47 के साथ चार गिरफ्तार
सुरेन्द्र, बेगूसराय।
विगत दिनों नगर थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी से रंगदारी टैक्स मांगने के आरोपित को एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने एके-47 एवं अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की शाम एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में मोनी सिंह के घर पर कुछ अपराधियों के हाथ बड़े हथियार बेचने की सूचना मिली थी। कई स्तर से छानबीन के बाद उसके डेरा (दलान) पर मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें चार लोगों को एक एके-47, 9 एमएम का एक पिस्टल, एके-47 का पांच गोली, 9 एमएम पिस्टल का दो गोली, .315 बोर का दो गोली, एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में सिहमा निवासी मोनी सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह, मोनी के भाई प्रवीण कुमार उर्फ टोनी, मोनी के पिता रामसेवक सिंह उर्फ नागो सिंह एवं लखीसराय जिला के कनहरपुर निवासी परमानंद सिंह के पुत्र चुनचुन कुमार उर्फ ह दिलीप सिंह। मोनी सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह के विरुद्ध साहेबपुर कमाल थाना में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत दो मामला दर्ज है। इसने नगर थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपया रंगदारी टैक्स मांगा था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ किया जा रहा है। इसके बाद ही खुलासा हो सकेगा कि एके-47 आया कहां से। इधर आशंका जताई जा रही है कि जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री से गायब होकर मुंगेर पहुंचा एके-47 पुलिस दबिश के बाद गंगा पार करवाकर सिहमा समेत अन्य जगह भेजा है। छापेमारी दल में एएसपी (अभियान) अमृतेश कुमार, एएसपी सह सदर डीएसपी मनोज तिवारी, मटिहानी थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक, लाखो ओपीध्यक्ष पल्लव, जीरोमाइल ओपीध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, रतनपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार, एसटीएफ पटना एवं चीता सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments