मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को चिराग पासवान ने बनाया उम्मीदवार, जानिए इनके बारे में
पटना : शांभवी चौधरी को समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं और उनके बारे में पहले जमुई से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि अब चिराग पासवान ने इन्हें समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है. शांभवी पहली दफे राजनीति में कदम रख रही हैं.
चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को भी मौका दिया गया. शांभवी चौधरी को समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं और उनके बारे में पहले जमुई से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि अब चिराग पासवान ने इन्हें समस्तीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है. शांभवी पहली दफे राजनीति में कदम रख रही हैं.