Site icon Charchitbihar

अपने ही दफ्तर में सीबीआई का छापा, एजेंसी के नंबर 2 अफसर अस्थाना की टीम का डीएसपी गिरफ्तार

चर्चित बिहार नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार को दो करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। इस दौरान सीबीआई टीम ने अपने मुख्यालय में डीएसपी के ऑफिस की छानबीन की। इसी मामले में एजेंसी में नंबर दो पोजिशन पर बैठे स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भी एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, अस्थाना सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर लालू यादव से जुड़े मामले में दखल का आरोप लगा चुके हैं। एजेंसी के दो टॉप अफसरों की यह लड़ाई पीएमओ तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों अफसरों को तलब किया है।

आरोप है कि आलोक वर्मा को फंसाने के लिए डीएसपी ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश बाबू सना का फर्जी बयान दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए अस्थाना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। 24 अगस्त को अस्थाना ने सीवीसी को पत्र लिखकर डायरेक्टर पर सना से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version