लॉकडाउन को लेकर बोले बीजेपी नेता राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, सीएम नीतीश ने गजब का काम किया है
चर्चित बिहार :- बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय मयूख ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गजब का काम किया है. उनके काम की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम ही है.संजय मयूख ने पहले पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि करोना से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मिशाल कायम की है. उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया है. इसके बाद संजय मयूख ने बिहार के सीएम नीतीश की भी खूब तारीफ की और कहा कि सीएम नीतीश ने जो निर्णय लिए हैं वो सराहनीय हैं.आगे संजय मयूख ने कहा कि देश की जनता लॉकडाउन को गंभीरता से ले रही है और जितनी गंभीरता से लेगी उतना ही फायदा देश को मिलेगा. आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 431 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में 4 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.