Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

हीटवेव से झुलसा बिहार, मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में जारी किया भीषण लू का अलर्ट

चर्चित बिहार
दिनांक : २8 /०४ /२०२४

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने आज यानी 28 अप्रैल के लिए राज्य के दरभंगा, औरंगाबाद, मोतिहारी, बांका, शेखपुरा, जमुई, गोपालगंज और खगड़िया के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है.

चुनावी माहौल के बीच बिहार भीषण हीट वेव की चपेट में है. लू के थपेड़ों ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है. भीषण गर्मी से लोग झुलस रहे हैं और फिलहाल इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है.  मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अप्रैल से बिहार में पारा और ऊपर चढ़ेगा.

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सूरज निकलने के साथ ही सुबह से हर घंटे तापमान में इजाफा होते जा रहा है. शनिवार को हर घंटे तकरीबन एक डिग्री की वृद्धि रिकॉर्ड की गई. शनिवार की सुबह 6 बजे ही पारा 30 से 31 डिग्री के बीच में रिकॉर्ड किया गया, जो 10 बजने तक 35 डिग्री के पास जा पहुंचा.

वहीं दोपहर के वक्त लू चलने लगी और 1 बजे तक तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. 2 बजे 40 डिग्री और 3 बजे तक पारा 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा शाम के वक्त भी राहत नहीं मिली और तापमान 4.30 बजे 42.6 डिग्री रहा. वहीं सूरज ढलने के बाद 7 बजे तक अधिकतम तापमान 37 और 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button