बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह का जमुई में हुआ जोरदार स्वागत,अधिवेशन के चुनाव में सहयोग करने की अपील

0
47

बिधुरंजंन उपाध्याय नाम लगा दिजए
चर्चित बिहार जमुई-बिहार
पुलिस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह सोमवार को जमुई पहुंचे.जमुई टाउन थाना परिसर में पुलिस एसोसिएशन जमुई जिला कमेटी द्वारा सभी को फुलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.बिहार प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आगामी 2 नवंबर को होने वाले एसोसिएशन के चुनाव में पुलिसकर्मियों से चुनाव में सहयोग करने की अपील की.

वहीं बिहार प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि आगामी 3 नवंबर को पटना के बीएमपी 5 में मेंस एसोसिएशन का अधिवेशन होने जा रहा है.इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा डीजीपी के एस द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया है.महाअधिवेशन में पुलिसकर्मियों की सामूहिक परेशानी के अलावा वेतन भत्ता,वर्दी भत्ता,चिकित्सा भत्ता आदि की बढ़ोतरी पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने जमुई जिला के सभी पुलिसकर्मियों से पटना पहुंचकर महा अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की साथ ही कहा कि संगठन पिछले 1 सालों से कानून की रक्षा और सुरक्षा पहुंचाने का काम कर रही है संगठन के पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य पथ पर भी अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जेड धान,संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार सिंह,प्रदेश महामंत्री कपिलदेव पासवान,उपाध्यक्ष प्रत्याशी पांडे रामदयाल पासवान,जमुई जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नयन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments