Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिले नीतीश कुमार से, कहा ​जातीय जनगणना पर जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

चर्चित बिहार :
न्यूज़ डेस्क
अप्रैल 11/05 /2022

बिहार जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जाकर मुलाक़ात की.

इस मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने इस मसले को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने का भरोसा दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री को भी अपना रुख़ साफ़ करना चाहिए.

समाचार एजेंसी एएनआई ने तेजस्वी के हवाले से बताया, ‘सीएम ने कहा कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सभी गठबंधन सहयोगियों को इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया जाएगा.’

क्या है मामला

इससे पहले तेजस्वी यादव ने राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन तक चले विचार विमर्श के बाद मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया था.

उन्होंने कहा था कि इस मसले पर सीएम 72 घंटों के भीतर अपने अगले क़दम के बारे में बताएं. उन्होंने पूछा था कि स मामले पर अब अगली बैठक कब होगी, यदि वे नहीं बताते, तो वे पटना से दिल्ली तक की पैदल यात्रा करेंगे.

Related Articles

Back to top button